राजस्थान

विद्यार्थियों ने सब थीम  में भाग लेकर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन Students participated in all the themes and performed best

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>50वीं संकुल स्तरीय जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा 50 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 ( कोटा संकुल ) का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संख्या 1 कोटा  में हुआ। इसमें केंद्रीय विद्यालय बूंदी के 8 बच्चों ने विभिन्न सब थीम  में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय की शिक्षिका मोनिका सिंह के अनुरक्षण में  विद्यालय की  साक्षी हाडा, अयुक्ता गौतम, हिमांशी राठौड,  राधिका शर्मा, सुरभि मीणा, गौरव माथुर, सात्विक पांचाल  और मनस्वी सोनी  ने विभिन्न सब थीमों पर आधारित  मॉडल आदि प्रस्तुत किए।  विद्यालय की सुरभि मीणा ने  सोलर ड्रिप इरिगेशन  पर आधारित अपना मॉडल  प्रस्तुत किया। सुरभि मीणा का  रीजनल  लेवल के लिये चयन हुआ।

विद्यार्थियों ने सब थीम  में भाग लेकर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन Students participated in all the themes and performed best