पदीय दायित्व, कर्तव्य और जवाबदेही समझ कर बेहतर ढंग से करें विद्यालय संचालन – सोहन लाल
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बूंदी के तत्वाधान में आयोजित 6 दिवसीय उप प्राचार्य क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर के उपखंड अधिकारी सोहन लाल आईएएस के मुख्यातिथ्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर की अध्यक्षता में शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एन के जेतवाल पूर्व प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा शिक्षा अधिकारी व एडीपीसी राजेंद्र कुमार व्यास भी मंचासीन रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी सोहन लाल ने सभी पदोन्नत उप प्राचार्यो को बधाई देते हुए इस नव सृजित पद पर उनके पदीय दायित्व, कर्तव्य, जिम्मेदारी एवं जवाबदेही को गंभीरता से समझ कर विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालन में सहयोग करने को कहा। इस दौरान सोहन ने सरकारी विद्यालय से पढकर अपने कठिन संघर्ष से आईएएस बनने के अनुभव भी साझा किए। मुख्य वक्ता डॉ.एन.के. जेतवाल ने समय प्रबंधन के साथ साथ बेहतर विद्यालय प्रबंधन के अनुभव साझा करते हुए प्रशासकीय सेवा में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके बताए। इस दौरान एपीसी दलीप सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। मंच संचालन एपीसी सुनीता कटारा ने किया।