राजनीतिराजस्थान

जनता क्लिनिक खोलने से घर के नजदीक ही मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं – हरिमोहन शर्माBy opening public clinic, better health services will be available near home – Harimohan Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में मंगलवार को बूंदी शहर के विकास नगर एवं उँदालिया की डूंगरी में स्थापित दो शहरी जनता क्लिनिक का शुभारंभ पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल और उपसभापति लटूर भाई के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर पूर्व वित्त राज्यमंत्री  हरिमोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता क्लीनिक के माध्यम से वार्ड एवं आस पास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उनके घर के नजदीक ही मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार जनता क्लिनिक खोल रही है। प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सहज उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान सभापति मधु नुवाल ने कहा की चिकित्सा कर्मी संवेदनशीलता के साथ जनता क्लिनिक में आने वाले मरीजों का उपचार करें। उपसभापति लटूर भाई ने क्लीनिक को सुचारू रूप से चलाने के लिये शत प्रतिशत ईमानदारी से स्टाफ द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

जनता क्लिनिक खोलने से घर के नजदीक ही मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं – हरिमोहन शर्माBy opening public clinic, better health services will be available near home – Harimohan Sharma

जनता क्लीनिक में ओपीडी सेवाएं, निशुल्क दवा व जांच सेवाएँ होंगी उपलब्ध

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर ने  बताया कि जनता क्लिनिक के माध्यम से आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं एवं परामर्श, एएनसी सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, एनसीडी स्क्रीनिंग सेवाएं,प्राथमिक स्तर की निःशुल्क दवा निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रोटेरियन महेंद्र जैन ने जनता क्लीनिक के लिए वाटर कूलर की घोषणा की। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, पार्षद शांति सोनी, कस्तूरी बाई, सुनिता बैरवा, महावीर मीणा,  रवि शंकर गौतम, टीकम जैन, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी, पूर्व पार्षद योगेंद्र जैन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमित निम्बार्क, डॉ आर एन शर्मा, राधाबल्लभ सोनी, ऋतुराज राज दाधीच सहित चिकित्सा विभाग से  जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी डॉ. पी.सी. मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. कमलेश शर्मा , शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ. अरविन्द तिवारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी विकास नागर डॉ. मोहन लाल शर्मा एवं उन्दालिया की डूंगरी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. ओ.पी. वर्मा एवं अन्य स्टाफ स्टाफ मौजूद रहा।