राजस्थान

प्रशासन गांवों के संग- अभियान शिविरों में मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

   बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत गुरूवार को रिहाणा, बरूंधन, सुमेरगंजमण्डी एवं भवानीपुरा में शिविर आयोजित हुए।
पूर्व मंत्री श्री हरिमोहन शर्मा ने तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरूंधन शिविर का निरीक्षण किया। यहां 201 ग्रामीणों को आवास पट्टे वितरित किए गए। इससे ग्रामीणों ने राहत महसूस की।उन्होंने कहा कि अब वे इनके सहारे विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। पूर्व मत्री श्री हरिमोहन शर्मा ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी कमलकुमार मीणा, विकास अधिकारी नीरज शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामपंचायत सुमेरगंज मंडी मे विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, एडीएम एयू खान, एसडीएम लाखेरी युगांतर शर्मा द्वारा 20 पेंशन स्वीकृति 11 पालनहार स्वीकृति और एक ट्राई साइकिल का लाभार्थियों को वितरण किया।

पंचायत समिति हिंडोली की ग्राम पंचायत भवानीपुरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में खातेदारी अधिकार प्राप्त कर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि यह अभियान उनके लिए वरदान से कम नहीं है शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
आज यहां लगेंगे शिविर
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 12 नवम्बर को गादेगाल, लाम्बाखोह, करवाला, गुढ़ादेवजी एवं बडौदिया में शिविर आयोजित होंगे।
———-