राजस्थान

नरेगा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान- जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने  हिण्डोली पंचायत समिति क्षेत्र की दबलाना पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत करवाये जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने दबलाना पंचायत के लोधा का झौंपडा गांव में योजना के तहत चारागाह भूमि पर करवाए जा रहे पौधारोपण कार्य को देखा। उन्होंने मेट से कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी ली और मस्टररोल का अवलोकन किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना हो। इसके बाद उन्होंने दबलाना पंचायत के ही डोरिया का बाग में ग्रेवल रोड़ के कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने दबलाना उपतहसील का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
पौधारोपण कर किया प्रेरित
लोधा का झौंपडा में चारागाह भूमि पर पौधोरापण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने भी पौधारोपण कर ग्रामीणों को बरसात के सीजन में पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी, तहसीलदार केसरी सिंह एवं दबलाना सरपंच रणजीत सिंह सोलंकी मौजूद रहे।
——-

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com