राजस्थान

सूखे कुएं में गिरी जंगली बिल्ली को बचाया*

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- गुढ़ानाथावतान वन नाका क्षेत्र के बिशनपुरा रोड़ पर एक सूखे कुएं में एक जंगली बिल्ली का शावक गिर गया। बुधवार सुबह वन विभाग ने किसानों की मदद से वन्यजीव को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार किसान चतुर्भुज शर्मा मंगलवार को कुएं का जलस्तर देखने खेत पर गया जहां कुएं में जंगली बिल्ली दिखाई दी। किसानों की मदद से मंगलवार को खेत मालिक ने वन-बिलाव को कुएं से निकलने का प्रयत्न किया लेकिन सफ़ल नहीं हो सके। बुधवार सुबह वन्यजीव प्रेमी पृथ्वी सिंह राजावत की देखरेख में वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से पैंथर को रेस्क्यू करने वाली जाल से बिल्ली शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू टीम में फारेस्ट गॉर्ड हीरा लाल गुर्जर, दयाराम गुर्जर व वनकर्मी निहाल सिंह के साथ ग्रामीण कन्हैया लाल राठौर व अशोक पांचाल ने भाग लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बिशनपुरा के ओम प्रकाश माली ने रस्सी की मदद से कुएं में उतरकर जंगली बिल्ली को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com