राजस्थान

जागरूकता रथ को दी हरी झंडी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ‘मास्क पहनो, पहनाओ’ अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा रेडक्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा कोरोना जागरूकता रथ आरंभ किया गया है। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन मंे प्रमुख रूप से मास्क लगाने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इसी थीम पर जागरूकता रथ गली- गली, मोहल्ले -मोहल्ले जाकर मास्क पहनने और पहनाने का संदेश देगा। इसके अलावा बीच-बीच में सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा और सही जवाब बताने वालों को पुरस्कार स्वरूप मास्क और साबुन भेंट किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि बूंदी जिले में कोरोना जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है, लेकिन हमें अभी भी ढिलाई नहीं बरतनी है और सतर्क रहना है। विश्वास है, इस तरह हम सब मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई जीत लेंगे। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अशोक विजय, धु्रव व्यास मीनू शर्मा, ओमप्रकाश जैन, अशोक शर्मा, राजेन्द्र रावका, के.सी.वर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।