कोरोनॉराजस्थान

डबल मास्क डबल प्रोटेक्शन-तीसरी लहर से बचने के लिए अब तो मास्क लगाओ: डॉ. निधि

कोटाKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> – कोटा में कोरोना के प्रभाव को कम करने, तीसरी लहर से बचने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के द्वारा चलाये जा रहे महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत नगर निगम कोटा दक्षिण की कमिश्नर कीर्ति राठौर के निर्देशन में सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति, रीना खंडेलवाल और ज्योति भदोरिया के द्वारा विज्ञान नगर व केशवपुरा फ्लाई ओवर के नीचे, केशवपुरा सब्जीमंडी मंडी और मोदी कॉलेज के सामने 500 मास्कों का वितरण किया गया |

डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इन जगहों पर मिले अधिकांश लोग बिना मास्क के मास्क के पाए गए | मास्क वितरण के दौरान यह देखकर बहुत दुःख हुआ की देश कोरोना की दूसरी लहर की भयानक चपेट में है फिर भी लोग मास्क नहीं लगा रहे और कुछ लोगों ने मजबूरी व अज्ञानता में डिस्पोजल मास्क जो पूरी तरह से खराब हो चूका था बहुत बार उपयोग करने के कारण लगा रखे थे | ऐसे में वह उपस्थित लोगों और बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए डबल मास्क लगाने की उपयोगिता समझाई साथ ही समझाया गया की अब अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए ठीक नाक तक मास्क लगाने, आपस में दूरी बना कर रखे, डिस्पोजल मास्क को एक बार ही उपयोग करके फेक देना और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहे अधिक आवश्यक है |