राजस्थान

समर्पण संस्था के 10 वें रक्तदान शिविर में 161 यूनिट रक्त एकत्रित ।

जयपुर.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com -मानव सेवा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार को दसवाँ रक्तदान शिविर प्रताप नगर सेक्टर 19 के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । शिविर में संस्था सदस्यों द्वारा मानवता के लिए कुल 161 यूनिट रक्तदान किया गया । इस अवसर पर 4 व्यक्तियों ने देहदान व 6 ने नेत्रदान का पंजियन करवाकर संकल्प लिया ।
शिविर मे रक्त सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक,राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक व सेवायतन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक टीम द्वारा एकत्रित किया गया ।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सत्यवीर सिंह (आई. पी. एस.) ने अन्य विशिष्ट अतिथि व संस्था पदाधिकारियों के साथ फिते की गाँठ खोलकर किया ।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी हुई जिसका विषय “रक्तदान, नेत्रदान व देहदान का महत्व” था । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन दिया ।
संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि आई. पी. एस. श्री सत्यवीर सिंह ने कहा कि “समाज में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान श्रेष्ठदान हैं इससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। हमारे शरीर का महत्व दुनिया छोड़ने के बाद कुछ नहीं रहता है लेकिन हम नेत्रदान,या देहदान करतें हैं तो हमारे जाने के बाद भी दूसरों के जीवन को रोशन कर सकते है।” अध्यक्षता कर रहे भरतपुर नगर निगम के महापौर श्री अभिजीत कुमार ने कहा कि “मानवता के लिए कार्य ही सबसे बड़ा धर्म हैं इसके लिए कार्य करना हम सबका दायित्व है ।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज, दी न्यूज नेशनल के मुख्य संपादक नितिन माथुर, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा अग्रवाल,अधीक्षण अभियंता वेद प्रकाश वर्मा , प्रोफेसर एनाटोमी विभाग डॉ नंदलाल ,सेवानिवृत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, मिसेज इंडिया नार्थ स्टार डॉ.सोनू छाबड़ा, लेखाअधिकारी रमेश कुमार बैरवा भी उपस्थित रहे ।
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से उपहार व प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार पूर्व जिला व सेशन न्यायाधीश उदयचंद बारूपाल , समाजसेवी सुरेश काँस्या , डॉ. वालिया , हरिनारायण सिंघाडिया , पवन एन्चारा , स्वामी बाबा भारत , धर्म पाल, दुर्गादेवी , सिमरन चौधरी ,बनवारी लाल मेहरड़ा ,सचिव रविन्द्र कुमार पुलकित , कोषाध्यक्ष रामअवतार नागरवाल सहित अनेक समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी व कार्यक्रम उद्घोषक श्री प्रणय भारद्वाज ने किया ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com