ताजातरीनराजस्थान

भीषण गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर ने आदेश जारी कर विद्यालयों का समय किया परिवर्तन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा हीट वेव की चेतावनी व भीषण गर्मी के चलते बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने आदेश जारी करते हुए कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का समय परिवर्तित किया है। आदेश के तहत जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से 11:00 तक किया गया है। आदेश की पालना को लेकर शिक्षा विभाग ने जिले की सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्था प्रधानों को पाबंद किया है।
आदेश की अवहेलना करने पर विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।वहीं भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते बूंदी जिले का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिसके चलते शहर की सड़कें चौराहे वीरान नजर आने लगे है। वही शीतल पेय पदार्थों जूस आइसक्रीम की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर से विद्यालय का समय परिवर्तन करने को लेकर चर्चा की थी जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी एक से आठ तक के विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 11:00 तक कर दिया। जिसकी पालन को लेकर समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।