सह आचार्य महिमा शर्मा को रसायन शास्त्र में पीएचडी की शोध उपाधि
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा विश्वविद्यालय ने सह आचार्य महिमा शर्मा को शोध उपाधि प्रदान की। महिमा शर्मा ने बताया की हॉस्पिटल, फैक्ट्रीयों आदि में अनुप्रयोगी ऐन्टि-बैक्टिरियल दवाईयॉं वातावरण में पर्यावरण प्रदुषण का कारण बनती है जो मानव जाति एवं अन्य जीवों के लिए अत्यन्त घातक होती है। उनका अध्ययन इन दवाओं के प्रदुषण निवारण की विभिन्न एडवान्स रासायनिक विधियों की खोज पर आधारित है। जिसमें उन्नत स्पेक्ट्रम तकनीको की सहायता से परीक्षण किया गया। यह शोध श्रीमती महिमा शर्मा ने जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा की प्रोफेसर डॉ. विजय देवडा के निर्देशन में किया। जिन्हे इस क्षेत्र के शोध में विशेष अनुभव व प्रतिष्ठा प्राप्त है। शोध कार्य का प्रकाशन अन्तर्राष्ट्रिय स्तर के शोध पत्रिकाओं में भी किया गया।