राजस्थान

शहीद स्मारक की सुरक्षा के लिए पूर्व प्रधान ने लगवाई रेलिंग..

हिण्डोली (बूंदी).KrishnaKantRathore/ @rubarunews.com-  पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने बुधवार देर शाम को पंचायत समिति प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर शहीद स्मारक की सुरक्षा को लेकर अपने निजी शुल्क से चारो ओर लोहे की रेलिंग लगवाई गई। इसी के साथ भारत माता के वीर सपूत शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किया गया। पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने बताया कि प्रतिदिन वीर शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किया जाएगा। इस दौरान सभी गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनिट का मौन रखा।

राष्ट्रीय शहीद स्मारक ट्रस्ट का किया गठन……
इस दौरान शहीद स्मारक पर ही उक्त गणमान्य लोगों ने शहीद स्मारक का रखरखाव , सुरक्षा आदि को लेकर राष्ट्रीय शहीद स्मारक ट्रस्ट का गठन किया गया।
इस दौरान संरक्षक पद पर पूर्व प्रधान ममता गुर्जर , पूर्व प्रधान पोखर लाल सैनी , पेच की बावड़ी पूर्व सरपंच बंशी लाल मीना , पूर्व कैप्टन देवी सिंह मीणा को चुना गया। वही अध्यक्ष पद पर एडवोकेट अनिल गुर्जर , उपाध्यक्ष पद पर पूर्व पँचायत समिति सदस्य हुस्सेन मोहम्मद , महावीर बरमुंडा , नरेश कुमार सुवालका , सचिव पद पर रामसिंह पँवार , कोषाध्यक्ष पद पर विष्णु कुमार भट्ट , व सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार भूतड़ा को चुना गया।
इस दौरान पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ,सरपंच मंजू बाई ,पूर्व प्रधान पोखरलाल सैनी , एडवोकेट अनिल गुर्जर , महावीर बरमुंडा , कमलेश जोशी , कौशल सिंह , लखन सिंह , देवेंद्र नामा, हरिसिंह , जोधराज सिंह समेत कई एलपीजी मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com