राजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से किसानों को राहत

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> गत कई दिनों से जिले के किसानों को सेम्पल रिजेक्ट ,टोकन नही मिलना, खरीद केंद्र चालू नही होने जैसी समस्याओं को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कल फोन पर चर्चा कर किसानों को राहत देने की मांग की थी ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष पाटनी ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि जिलाध्यक्ष राणा ने कई खरीद केंद्रों पर गेहू में रंग, नमी ,कंकर आदि की कमी निकल कर रिजेक्ट करना, टोकन के लिए किसानों को परेशान होना , नए खरीद केंद्र के टेंडर प्रक्रिया पूरी नही करने आदि समस्याओं को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से जल्द से जल्द राहत की मांग की गई थी ।
लोकसभा अध्यक्ष ने तुरंत सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर सभी समस्याओं का निदान करवाया ,अब टोकन सभी किसानों को मिल सकेंगे, सभी प्रकार के गेहू बेचे जा सकेंगे व टेंडर प्रक्रिया भी आज पूरी कर ली गयी है शीघ्र नए केंद्र शुरू जो जायेगे ।
पाटनी ने बताया कि जिले के किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गयी , सभी ने लोकसभा अध्यक्ष का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।