आम मुद्देराजस्थान

भीलवाडा से लगती जिले की सीमा पर पुलिस चौकियां स्थापित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  मुरलीधर प्रतिहार ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा के मध्यनजर बूंदी-भीलवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (148-डी) बाॅर्डर, बूंदी-चित्तौड़गढ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 एवं राज्य राजमार्ग 29 बाॅर्डर पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित की है।
इन चौकियों पर तैनात पुलिस व परिवहन जाब्ता सार्वजनिक यात्री वाहनों, रोडवेज, लोक परिवहन सेवा, कांट्रेक्ट  कैरिज एवं स्टेज कैरिज बसों तथा टेक्सी, कैब, आॅटो रिक्शा एवं अन्य प्रकार से जिले में आने वाले व्यक्तियों, को समझाईश कर रोकेन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके बावजूद भी बूंदी जिले में जिन व्यक्तियों को आना आवश्यक होगा, उनका मेडीकल टीम द्वारा पूर्ण स्वास्थ्य की जांच कर बूंदी जिले में प्रवेश दिया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com