राजस्थान

पंचायत इंटरप्राईज सूइट पर विभाग के श्रेष्ठ कार्य करने पर सीईओ जिला परिषद बूंदी होगें सम्मानित

बंूदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  पंचायत इंटरप्राईज सूइट पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागीय योजनाओं के आॅनलाईन सभी कार्य संपादित करने में बूंदी जिले ने प्रथम स्थान हासिल करने पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ई-गवर्नेन्स राजस्थान अवार्ड-2018-19 के तहत राजस्थान में एक मात्र जिला परिषद बूंदी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार को सम्मानित किया जायेगा।
जिला परियोजना प्रबंधन अधिकारी सारंगराज दाधीच ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत करवाये जा रहे कार्य वर्तमान में प्लान प्लस, प्रिया साॅफ्ट, ई-पंचायत, लाॅकल गर्वमेंट डायरेक्टरी, ई-ग्राम स्वराज, एक्शन साॅफ्ट व जीपीडीपी ई-पोर्टल पर ही ग्राम पचायतों के समस्त कार्य आॅनलाईन किये जा रहा है, जोकि राजस्थान में अव्वल है।
अवार्ड की घोषणा सुचना प्रौद्यागिकी एवं संचार विभाग के मुख्य शासन सचिव अभय कुमार द्वारा की गई है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com