ताजातरीनराजस्थान

बाबा की तपोस्थली पर आकर मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- एक दिवसीय दौरे पर बूंदी आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को बाणगंगा स्थित नरसिंह आश्रम में रामलला, बालाजी महाराज व बाबा बजरंग दास जी के दर्शन किए। स्पीकर बिरला ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बाबा बजरंग दास जी की तपोस्थली पर आकर मन आनंदित हो उठता है, आध्यात्मिक ऊर्जा और चेतना की प्राप्ति होती है और यही हमें जीवन जीने की राह दिखाती है।
श्री बिरला ने कहा कि बाबा बजरंग दास जी का जीवन संघर्ष और परोपकार का पर्याय रहा। उन्होंने अपने कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया साथ ही धर्म और आध्यात्म का प्रचार प्रसार किया। हमें उनके विचारों-कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वयं जीवन में चरितार्थ करना चाहिए।
इस अवसर पर बूंदी के पूर्व विधायक अशोक डोगरा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
बूंदी प्रवास के दौरान स्पीकर बिरला ने आमजन से भेंट की । इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को यथा संभव समाधान के निर्देश दिए। चावल उद्योग संघ के सदस्यों ने स्पीकर बिरला को प्रदूषण नियंत्रण विभाग के लिए आदेशों से उद्यमियों पर आ रहे अतिरिक्त भार के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर बूंदी के पूर्व विधायक अशोक डोगरा, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, नगर परिषद पूर्व सभापति महावीर मोदी, कुंजबिहारी बील्या, सुरेश अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, भरत शर्मा, भंवरलाल शर्मा, नूपुर मालव, दुर्गाशंकर पटेल, महेंद्र डोई, रामस्वरूप नरेडा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।