राजस्थान

बेटियों का विकास हमारा सामूहिक दायित्व है – जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना अंतर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की प्रथम त्रैमासिक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नेहरा ने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान‘‘ एक जनचेतना कारी प्रयास है जिसके अंतर्गत बेटियों के प्रति आमजन में सकारात्मक मानसिकता का निर्माण आवश्यक है बेटियों का विकास हमारा सामूहिक दायित्व है इसके लिए नितांत आवश्यक है कि योजनाओं का प्रभावी निष्पादन किया जाए तथा बेटियों की सहभागिता को बढ़ाया जाए। इस अवसर पर उन्होंने आगामी आयोजनों के संदर्भ में योजना का विश्लेषण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान‘‘ के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए नवीन वर्ष में पंचायती स्तर तक अभियान को अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत पंचायतीराज जनप्रतिनिधि जागरूकता का सन्देश देंगे एवं अहम् भूमिका अदा करेंगे।
बैठक के प्रारम्भ में सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग भेरू प्रकाश नागर ने स्वागत उदबोधन के साथ योजना की सारगर्भित जानकारी प्रदान की। बालिका विकास के फ्री बीइंग मी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी ने एक पौधा बेटी के नाम, बिटिया रानी बड़ी सयानी एक संदेश कार्यक्रम अंतर्गत गर्ल चाइल्ड वॉल, अपनी बात-कॉफी विद कलेक्टर आदि विविध नवाचारों की आवश्यकता बताई।
जिला समन्वयक एवं सलाहकार एक्शनएडध्यूनिसेफ मांगीलाल शेखर द्वारा बैठक में बाल विवाह साझा अभियान का वार्षिक एक्शन प्लान प्रस्तुत किया गया एवं उन्होंने बाल विवाह मुक्त मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का भी प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। शेखर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की गत वर्ष की समीक्षा प्रस्तुत की व जिला स्तरीय एक्शन प्लान पर चर्चा की। विभाग द्वारा बैठक मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लोगो सहित साथिनों के नवीन गणवेश का विमोचन जिला कलेक्टर द्वारा किया गया, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र तथा सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्य समीक्षा की गई व अगले त्रैमासिक सत्र में जिला स्तरीय एक्शन प्लान के अनुसार किए जाने वाले कार्यों का अनुमोदन किया गया। नागर ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए.यू. खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 गोकुललाल मीना, शंभुदयाल मेहरा एडीईईओ शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र भारद्वाज, उपनिदेशक सन्यावि जे.पी.चांवरिया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता आरुषी जैन, बाल संरक्षण अधिकारी गोविन्द गौतम, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—–

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com