मध्य प्रदेश

चाइल्डलाइन ने श्रमिको के साथ मनाया विश्व बाल मजदूर निषेध दिवस

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित चाइल्डलाइन टीम द्वारा विश्व बाल मजदूर निषेध दिवस पर गांव- कलारना व ढेंगदा मे जागरूकता कार्यक्रम किया गया इस दौरान वहा उपस्थित श्रमिको व बच्चो को चाइल्डलाइन के बारे मे जानकारी दी गयी, साथ ही उन्हे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीको जैसे – मास्क का उपयोग करना, समय-समय पर हाथ धोना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, अपने आस-पास सफाई रखना के बारे मे जागरूक किया गया। इसके साथ ही बुखार, खासी व जुखाम होने पर जिला अस्पताल मे जांच करवाने के बारे मे समझाया गया।
इसके साथ ही चाइल्डलाइन टीम द्वारा वहा उपस्थित 16 जरूरत मंद परिवारो को खाद्य सामग्री एवं ग्रामीणो को माॅस्क वितरीत किये गये।
इस दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा, टीम सदस्य मनोज सोनी, गौरव आचार्य, सत्येन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा, राजेश मीणा, अनामिका पाराशर, सुमनलता श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रेमचन्द्र आदि उपस्थित रहे।