मध्य प्रदेश

ऐसा क्या है लहार नायव तहसीलदार के बंगले में ?

लहार.Desk/ @www.rubarunews.com>> तहसील लहार के प्रांगण में ही तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार के दो बंगले स्थित है लेकिन वर्तमान में लहार में पदस्थ तहसीलदार प्राइवेट मकान में रहते है और रौंन तहसीलदार लहार बंगले में रहते है ऐसा क्या है इस बंगले में जोकि जनचर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार लहार तहसील प्रांगण में दो बंगले स्थित है जोकि एक नायव तहसीलदार और एक तहसीलदार के लिए बनाए गए है पिछले एक वर्ष से तहसीलदार का बंगला पूर्णत: खाली रहता है उसमें कोई भी रहने को तैयार नही है और जो रहना चाहते है उन्हें आबंटन नही किया जाता है वहीं दूसरा बंगला जो नायव तहसीलदार के लिए है जो पिछले तीन साल पहले लहार में पदस्थ नायव तहसीलदार को आबंटित किया गया था लेकिन कुछ समय बाद उनका स्थान्तरण प्रदेश के अन्य जिले में हो गया था लेकिन यह बंगला फिर भी न तो खाली किया गया है न ही किसी और के नाम से इसे आबंटित किया गया है वर्तमान स्थित यह है कि इस बंगले में रौंन में पदस्थ तहसीलदार जो पूर्व में लहार में रहे है जिनके पास यह बंगला पहले था वह आकर पुन: रहने लगे है जबकि रौंन का बंगला आज भी तहसीलदार के इंतजार में खाली पड़ा हुआ है यह बात किसी को भी हजम नही हो रही है कि रौंन तहसीलदार लहार में क्यों रहते है जबकि रौंन का बंगला खाली है और लहार में पदस्थ नायव तहसीलदार किराए के मकान में रह रहे है यह भी जांच का विषय है कि पूर्व नायव तहसीलदार अन्य जिले में चले गए थे तब यह बंगला किसके नाम आबंटित किया गया था क्योंकि इस बंगले आज तक कोई भी नया अधिकारी अपना सामान नही रख पाया है। लोगों की निगाहों में यह बंगला बना न्यारा।