ताजातरीनमध्य प्रदेश

उत्साह से तैयारी जारी रखे-विकास सोनी

श्योपुर.rubarudesk/@www.rubarunews.com-
भूगोल विशेषज्ञ विकास सोनी ने खटीक समाज के सामुदायिक भवन पर सहभागिता से संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग पर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्साह से तैयारी जारी रखे। साथ ही लिखने का अभ्यास नियमित करते रहे। पद हासिल करने के लिए मुख्य परीक्षा का बेहतर होना जरूरी है।
भूगोल विशेषज्ञ विकास सोनी ने कहा कि 2014 से 2019 तक के सभी प्रश्न पत्रों को हल 31 जनवरी 2020 तक जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह से मुख्य परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 25 टेस्ट की श्रृंखला शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक सुबह 9.15 विज्ञान और तकनीक पर आधारित लेक्चर रहेगा। जैसा कि सुबह 7 बजे से 8 बजे से तक भूगोल, सुबह 8 बजे से 9 बजे तक विज्ञान, 9 बजे 10 बजे तक इतिहास और 10 बजे से 11 बजे तक अर्थव्यवस्था पर आधारित नियमित लेक्चर चल रहे हैं, जिससे सभी को जरूर लाभ मिलेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com