अपर कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई में 71 आवेदको की फरियाद
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> अपर कलेक्टर अनिल कुंमार चांदिल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांकार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय में आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 71 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल के समक्ष गीता श्रीवास्तव निवासी वार्ड क्र.6 आर्यनगर भिण्ड ने बिजली बिल अधिक आने संबंधी, महादेव मंदिर पुजानी निवासी रतवा तहसील मौ ने प्रार्थी की जमीन से खडी सरसो की फसल को जबरदस्ती काटे जाने संबंधी, रामनारायण राठौर निवासी गोहद ने केसीसी माफ करानेए मुन्नालाल शर्मा निवासी अटेर रोड भिण्ड ने लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड में प्रार्थी के लंबित यात्रा देयको का भुगतान न करने संबंधी, नीतेश कुमार निवासी भीमनगर भिण्ड ने ग्रेज्युटी एवं जीपीएफ का भुगतान कराने संबंधीए सत्यनारायण श्रीवास्तव निवासी अशोक नगर अटेर रोड भिण्ड ने समयमान वेतनमान व लंबित यात्रा देयको का भुगतान कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसीप्रकार जनसुनवाई में रामेश्वर पुत्र डिल्लीरामए राजकुमार राजेश सहित समस्त ग्रामवासी निवासी बगुलरी तहसील अटेर ने आम रास्ते पर दबंग लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया हैए जिसे हटाए जाने संबंधीए आशादेवी निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने प्रार्थी का बटवारा शीघ्र कराने संबंधीए धीरेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम निवासी मिहोना ने आवेदक की पुत्री के जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर पटवारी 200 रूपए मांग रहा हैए पटवारी के खिलाफ कार्यवाही कराने संबंधी एवं हृदयराम पुत्र सीताराम कुशवाह निवासी नई कॉलौनी कम्हरौआ ने धोखाधडी कर प्रार्थी के छोटे भाई ने पिता की मृत्यु के बाद नौकरी प्राप्त करने से उचित कार्यवाही कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।