खबरमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

ग्रामीण करेंगे अपने गाँव की स्वास्थ्य योजना का निर्माण- डॉ वीरेन्द्र सिंह बीएमओ

विश्वास मॉड्यूल अंतर्गत:

ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों एवं आशाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

भिण्ड @ Rubarunews.  com>>>>>>>>> विश्वास मॉड्यूल के तहत ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों एवं आशाओं का प्रशिक्षणआयोजित किया गया। स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली ग्राम सभा स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति के अध्यक्ष आशा कार्यकर्ता एवं दो सक्रिय सदस्यों का सिविल अस्पताल गोहद में तृतीय बैच का आयोजन किया गया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में बीसीएम राघवेंद्र सिंह राजावत के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण में स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार प्रसार और जानकारी के उद्देश्य को बेहतर बनाए जाने हेतु एवं ग्राम स्तर की ग्राम स्वास्थ्य समिति के माध्यम से ग्राम स्वास्थ्य योजना का निर्माण ग्राम के लोगों के द्वारा ही किया जाए। एवं इस ग्राम स्वास्थ्य योजना में इनकी सक्रिय भूमिका हेतु इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में डॉ वासुदेव शिकारिया बीपीएम वीरेंद्र अटल, एमजीसीए सदस्य राम अवतार गौर, आशा सुपरवाइजर सपना तोमर, प्रतिभा कौशल आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी एमजीसीए सदस्य/ प्रशिक्षक राम अवतार गौर ने दी।