आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षास्वास्थ्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला बाल अधिकार मंच का संयुक्त प्रयास

दतिया@ rubarunews.com जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला बाल अधिकार मंच दतिया के संयुक्त प्रयास के तत्वावधान में ग्राम सेंमई में बाल अधिकार मंच सदस्यों को कोरोना संबंधी व्यापक जानकारी दी।

 

उक्त गतिविधि कोराना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री दिनेश खटीक के निर्देशन में आयोजित की गई।

आयोजित बाल अधिकार मंच व सामुदायिक जागरूकता के तहत पीएलव्ही बलवीर पाँचाल व रामजीशरण राय जिला एमजीसीए/ संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने बच्चों व ग्राम वासियों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए साथ ही संक्रमण से बचने हेतु बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाने, हाथों को आंख, नाक मुँह दूर रखना आदि बताया। पीएलव्ही शैलेन्द्र सविता कोरोना पर आधारित एक गीत प्रस्तुत किया। साथ ही *राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर 15100* की व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त हेल्पलाइन उपयोग आवश्यकता होने पर करें।

 

सरदार सिंह गुर्जर व अशोक कुमार शाक्य ने उपस्थित बच्चों व ग्रामीणों को शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने, लॉक डाउन का पालन करने, मॉस्क व सेनेटाइजर का उपयोग कर हाथों को नियमित साबुन से धोने की समझाइस दी। पूर्व सरपंच अरविन्द दांगी ने उपस्थित लोगों के हाथ सेनेटाइज करवाये।

 

पीएलव्ही दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आवश्यक परामर्श किया, हाथ सेनेटाइज करवाये साथ ही हितग्राहियों के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा को समाधान किया। कोरोना के संघर्ष को जीतने के लिए बचाव के विभिन्न तरीके बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की बारम्बार अपील की। पीएलव्ही दल द्वारा उक्त जानकारी पीएलव्ही पीयूष राय ने दी।