TOP STORIESदतियामध्य प्रदेश

राज्य सरकार ने विकास यात्रा के माध्यम से विकास के लिए खोला खजाना – डाॅ. नरोत्तम मिश्र The state government opened treasury for development through Vikas Yatra – Dr. Narottam Mishra

दतिया[email protected]>> मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास यात्रा के माध्यम से गांव एवं शहरों के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। सभी गांवों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डो में लाखों की लागत के प्रतिदिन विकास एवं निर्माण कार्य शुरू किए है। वहीं शासन की कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हितलाभ भी दिये जा रहे है। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र  दतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों जिसमें गोराघाट, पचोखरा, मलकपहाड़ी, बहरूका, बानौली, डोंगरपुर, बड़ेरा, गुलियापुरा, उपरांय, दबराबाग में विकास यात्रा में शामिल होकर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करते हुए कहा  । उन्होंने विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया। इस दौरान गृह मंत्री ने गांव के विकास के लिए जहां घोषणाएं की वहीं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय कर विकास एवं निर्माण कार्यो का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

राज्य सरकार ने विकास यात्रा के माध्यम से विकास के लिए खोला खजाना – डाॅ. नरोत्तम मिश्र The state government opened treasury for development through Vikas Yatra – Dr. Narottam Mishra

इस दौरान ग्रामीणों से योजनाआंें से मिले लाभ एवं क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लेकर चर्चा की। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ”राम की चिडिया राम का खेत खालो चिड़िया भर-भर पेट” की तर्ज पर विकास यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार ने गांव एवं शहरों के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। जिसके तहत् विकास एवं निर्माण कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में कई दस्यु गैंग दिखाई देती थी जिनका आंतक एवं भय था लेकिन आज हमारी सरकार ने इन दस्यु गैंगों को समाप्त कर प्रदेश में आतंक का राज्य खत्म कर दिया है। डाॅ. मिश्र ने कहा कि 15 वर्ष के दौरन दतिया का सभी क्षेत्रों में चहुमुखी विकास हुआ है। सड़कों के मामले में जिले में जाल बिछा दिया गया है। जिससे आवागमन की नागरिकों को सुविधा मिली है वहीं लोगों को समय की बचत भी हो रही है। गृह मंत्री ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व प्रदेश में कभी-कभी बिजली आती थी लेकिन अब कभी-कभी बिजली जाती है। यह सब संभव हुआ है म.प्र. की शिवराज सरकार के द्वारा। डाॅ. मिश्र ने कहा कि गोराघाट क्षेत्र के लोगों से उनका दिल का रिश्ता आज का नहीं वर्षो पुराना है। इस क्षेत्र के किसान डबरा मंडी एवं शक्कर मिल में अपने उपज एवं गन्ना को बेचने जाते थे। जहां किसानों के बीच बैठकर चाय के दौरान दुख-खुद की बात होती थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का भाईचारा प्रेम स्नेह बना रहे। गृह मंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान गोराघाट क्षेत्र में फसे लोगांे को सुरक्षित निकालना उनका फर्ज था न कि उन्होंने किसी प्रकार का उपकार किया है। गृह मंत्री ने विकास यात्रा के दौरान बग्गी की भी सवारी की। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री घीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि  प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष  योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि  बृजेश यादव, बड़ौनी नगर परिषद अध्यक्ष  कमलेश अहिरवार,  जीतू कमरिया,  अतुल भूरे चैधरी,  गिन्नी राजा परमार, नगर पालिका पार्षदगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  कमलेश भार्गव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।