ताजातरीनराजस्थान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया बर्तन बैंक का लोकार्पण

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा सरकार की बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 25- 26 के अनुपालना में प्रदेश में 1000 ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक शुरू किए जा रहे हैं। बर्तन बैंक की शुरुआत गत दिनों शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की खैराबाद पंचायत में प्रदेश की पहली बर्तन बैंक प्रारंभ की थी। 900 बर्तन सेट के साथ इस बर्तन बैंक का शुभारंभ श्री मदन दिलावर ने किया था। इसी क्रम में आज कोटा जिले की लाडपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मंडाना तथा कोटा जिले की ही सांगोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सावन भादो में बर्तन बैंक का लोकार्पण शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने यहां कोटा के बालाजी नगर में कोटा विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित पंचायती राज विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक के प्रारंभ में किया।
इस अवसर पर लाडपुरा ( कोटा) की विधायक श्रीमती कल्पना देवी,किशनगंज विधायक ललित मीणा, सांगोद पंचायत समिति के प्रधान जयवीर सिंह अमृत कुआं, स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक सुश्री सलोनी खेमका ने किया।
प्रत्येक बर्तन बैंक में 400 सेट स्टील बर्तन के रहेंगे। प्रति बर्तन सेट 3 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
सावन भादो ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक संचालन के लिए नारायणी स्वयं सहायता समूह के साथ बर्तन बैंक संचालन का एम ओ यू (समझौता पत्र) किया गया है। इसी प्रकार मंडाना ग्राम पंचायत में शीतला माता स्वयं सहायता समूह के साथ बर्तन बैंक का एम ओ यू किया गया है। दोनों महिला समूह बर्तन बैंक का विधिवत संचालन करेंगे।