ताजातरीनराजस्थान

दी बूंदी अर्बन को ऑपरेटिव बैंक ने रिकॉर्ड  3 करोड़ 1 लाख का सकल लाभ अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दी बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के वित्तीय वर्ष 2024- 25 की समीक्षा की एवं बैंक अध्यक्ष सत्येश  शर्मा ने बैंक के वित्तीय वर्ष 2024- 25 के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैंक ने 3 करोड़ 1 लाख का सकल लाभ अर्जित किया है जिसमें 66 लाख आयकर 10 लाख का एनपीए एवं 5 लाख का स्टैंडर्ड असेट्स का प्रोविजन करने के पश्चात 2 करोड़ 19 लाख शुद्ध लाभ हुआ है बैंक के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक शुद्ध लाभ हुआ है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है वर्ष 2024 -25 में बैंक की शेयर राशि 11.34 लाख डिपॉजिट 766.96   ऋण 179.36 वर्किंग कैपिटल 1091.58 तथा बैंक सदस्यता में 47 व्यक्ति की वृद्धि हुई है बैंक द्वारा प्राप्त की गई आर्थिक वृद्धि दर अभूतपूर्व एवं उत्साहवर्धक है बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह हाडा द्वारा वर्ष की समीक्षा के दौरान इसका से संचालक मंडल के सभी सहयोगी संचालक गण  बैंक के सदस्यों व ग्राहकों तथा बैंक के निष्ठावान कर्मचारियों की टीम को देते हुए धन्यवाद दिया वर्तमान संचालक मंडल के कार्यकाल के दौरान बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 के प्रत्येक मद में आशा से अधिक प्रगति दर्ज की है वर्तमान में बैंक की कार्यशील पूंजी 124.53 करोड़ है।