ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए शिक्षा मंत्री से मिला ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधिमंडल

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान में अध्यनरत स्कूली बच्चों में क्षमता वर्धन तथा करियर काउंसलिंग तथा लीडरशिप क्वालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबॉर्न विश्वविद्यालय ने राजस्थान के माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर से भेंट की।

मेलबर्न विश्वविद्यालय के डिप्टी वाइस चांसलर अशोक कुमार मुत्थुपांडियन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री से उनके निवास पर भेंट कर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में स्मिथ रॉस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,फैकल्टी ऑफ साइंस तथा आलिया खान, जनरल मैनेजर, मेलबर्न ग्लोबल सेंटर,दिल्ली शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों के एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर माननीय मंत्री महोदय से चर्चा की। वर्तमान में मेलबर्न विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश में इस तरह का कार्यक्रम चल रहा है। उसी की तर्ज पर विश्वविद्यालय राजस्थान में भी यहां के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम संचालित करना चाहता है।