टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सरपंचों का किया सम्मान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत टीबी मुक्त हुई ग्राम पंचायतों के सरपंचों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बूंदी ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त होने पर उनके सरपंचो को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 सामर ने क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षय रोग कैसे फैलता है, इससे बचाव के क्या उपाय है साथ ही अगर किसी व्यक्ति को जांच में क्षय रोग पाया जाता है तो उसका इलाज पूर्ण रूप से निःशुल्क है साथ ही जब तक इलाज चलता है तब तक मरीज को 1000 रुपए प्रतिमाह न्यूट्रिशन सपोर्ट के दिये जाते है साथ ही सभी सरपंचों से अपील की कि अपने क्षेत्र के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें अपने स्तर पर भी न्यूट्रिशन सपोर्ट देवें।
उन्होंने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्र में टीबी के लक्षण वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर समय पर इलाज प्रारम्भ करें। सामान्य टीबी का पूरा इलाज नहीं लेने पर एमडीआर टीबी का खतरा 17 प्रतिशत अधिक हो जाता है। साथ ही ब्लड शुगर एवं एचआईवी जैसे रोग भी व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देते हैं जिससे टीबी के बैक्टीरिया को मानव शरीर मे प्रसारित होने में मदद मिलती है अतः टीबी रोग के साथ अन्य को मोबिलिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जावंे।
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 कुलदीप मीणा ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे आशाओं एवं वीएचएनसी के सदस्यों के द्वारा नारा लेखन के साथ ही विद्यालयों में रैली एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन पीएमडीटी कॉर्डिनेटर विशाल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम मे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव वर्मा, जिला प्रोग्राम मैनेजर राहुल माथुर, जिला लेखा प्रबंधक योगेश सुवालका, जिला कार्यक्रम समन्वयक धीरेंद्र सिंह, जिला आईईसी कोऑर्डिनेटर आस्मा खान, जिला आशा समन्वयक तरूणा शर्मा, पीपीएम कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र भारद्वाज, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गिर्राज शर्मा, एसटीएस नरेश गौतम, योगेन्द्र सैनी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाकार सुनील कुमार कोली आदि उपस्थित रहे।