ग्रामीण महिलाओ, बच्चों ,पुरुषों व सभी जरुरतमंदों को जूते-चप्पलों का वितरण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-इनरव्हील क्लब ने जन सेवा का अपना कार्य निरंतर बढ़ाते हुए बुधवार को पादरा गांव, लेसरदा के. पाटन में सभी ग्रामीणों को जूते-चप्पल पहना कर खुशियां बांटी। बच्चों ने कविता, कहानी और खेल खेले। इस दौरान अध्यक्ष पूर्णिमा दीक्षित ,संतोष भाकल ,सरोज वर्मा, सुलोचना शर्मा ,दीपा गुप्ता मौजूद रही।