ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर कार्यशाला आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय मे छात्र परामर्श एव प्लेसमेंट सेल द्वारा सेमिनार हाल में कैरियर गाइडेंडेंस एंड काउंसलिंग प्रोग्राम के तहत् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डा आलोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।

मुख्य वक्ता तहसीलदार, हिंडोली रामसिंह गुर्जर एवं रेजोनेंस कोटा मैनेजर डॉ कमल गौतम, नरेश व मनीष रहे। रामसिंह गुर्जर ने संस्थाओं संघ लोक सेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड, बैकिंग, रेलवे द्वारा कराई जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के बारे में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफलता हासिल करें? इसके लिए विद्यार्थी सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा अपनी क्षमता को पहचाने तथा उसी के अनुरूप तैयारी करें।
कार्यक्रम में दूसरे वक्ताओं ने एसएससी, बैंकिंग क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रीजनिंग, मैथ्स ट्रिक्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा ने की , मंच संचालन डॉ दिलीप कुमार राठौड द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ अनीता यादव, डॉ पूर्ण चंद उपाध्याय उपाध्याय, महिमा शर्मा, डॉ भारतेन्दु गौतम डॉ विकास राठौर, डॉ संत कुमार मीणा, डॉ सविता चौधरी, डॉ ज्योति, डॉ संजय भल्ला, अब्दुल वहाब, विद्यार्थियों मौजूद रहे ने भाग लिया।
इसीतरह राजकीय कन्या महाविद्यालय में आइक्यूएसी एवम् नवाचार कौशल विकास प्रकोष्ठ तथा रेजोनेंस कोचिंग संस्थान कोटा के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने बताया कि विद्यार्थियों को कभी भी परीक्षा के दबाव को दिल और दिमाग पर हावी नहीं होने देना चाहिए। विद्यार्थी जितना तनाव मुक्त होकर योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करेगा परीक्षा में उसके सफल होने के अवसर उतने ही ज्यादा होंगे । विषय विशेषज्ञ डॉ. कमल गौतम में बताया कि परीक्षाएं स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा पैदा करती हैं जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालकिशन ने छात्राओं द्वारा पूछे गए के प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें परीक्षा में सफल होने के मंत्र प्रदान किये और शिल्पा डोलिया ने छात्राओं को गणित को हल करने की सूक्ष्म बारीकियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष बिरला ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।