मध्य प्रदेश

 ” इंकलाब हेतु प्रेरित करती है भगत सिंह के ख्याल की बिजली “

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 116 वीं जयंती के अवसर पर 28 सितम्बर 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय शाकिर सदन भोपाल में बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर पर भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली, कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,कॉमरेड प्रहलाद दास बैरागी,कॉमरेड शिव शंकर मौर्य,कॉमरेड आयुष सोनी ,युवा नेत्री विजेतना सिंह ने भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों और भारत के स्वाधीनता आन्दोलन में भगत सिंह के अवदान का उल्लेख करते हुए कहा कि ” भगत सिंह के ख्याल की बिजली हमें इंकलाब के पथ पर अग्रसर होने हेतु प्रेरित करती है।भगत सिंह ने पूंजीवाद ,साम्राज्यवाद  , फासीवाद के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष का आव्हान किया था ।इसलिए इन खतरों को महसूस करते हुए फासीवाद के खिलाफ लामबंद होना ही भगत सिंह को सच्ची और सार्थक श्रद्धांजलि होगी ।” बैठक में कॉमरेड नवाब उद्दीन, सईद खान ,शेर सिंह,कुलदीप , जितेन्द्र,विनम्रता सिंह ,विकास शुक्ला ,प्रीति शुक्ला तथा अन्य साथी सम्मिलित हुए।

बैठक के अंत में ” इंकलाब ज़िंदाबाद ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” साम्राज्यवाद मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद” , ” सांप्रदायिकता मुर्दाबाद ” , ” भगत सिंह की शहादत को लाल सलाम ” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।