मध्य प्रदेशश्योपुर

मध्यप्रदेश युवा नीति पर कार्यशाला आयोजित Workshop on Madhya Pradesh youth policy organized

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मध्यप्रदेश युवा नीति पर कार्यशाला का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पीआर गडरिया, सीएम फेलो विवेक मिश्रा, महात्मा गांधी नेशनल फेलो शैलेन्द्र यादव सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यशाला में सीएम फेलो  विवेक मिश्रा ने राज्य युवा नीति के संबंध में प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि युवा नीति को शिक्षा एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, स्वास्थ्य, युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य, जीवन के लिए खेल, कला, साहित्य, सांस्कृति, विरासत एवं विविधता, संवहनीय पर्यावरण, सरंक्षण हेतु जागरूकता तथा समावेशन एवं न्याय संगतता पर फोकस किया गया है। इस संबंध में इस संबंध में कॉलेज के विद्यार्थियों से भी सुझाव आमंत्रित किये गये है। इस अवसर पर उन्होने राज्य युवा नीति के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि युवा नीति के संदर्भ में युवाओं द्वारा गूगल फॉर्म भरकर सुझाव दिये जा सकते है।

मध्यप्रदेश युवा नीति पर कार्यशाला आयोजित Workshop on Madhya Pradesh youth policy organized

कार्यशाला में महात्मा गांधी नेशनल फेलो शैलेन्द्र यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में राज्य युवा नीति लागू की जा रही है। जिसमें युवाओं से सुझाव आमंत्रित किये गये है, इन सुझावों का आंकलन कर युवा नीति में समावेश किया जायेगा, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
कार्यशाला के दौरान प्राचार्य  पीआर गडरिया द्वारा भी राज्य युवा नीति के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा नीति से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई।