राजनीतिराजस्थान

कार्यकर्ता स्थायी होता है, दायित्व नही – संदीप काबरा Worker is permanent, not liability – Sandeep Kabra

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कार्यकर्ता स्थायी होता है, दायित्व नही, इसलिए किसी भी व्यक्ति को पद के अहंकार में नही डूबना चाहिए। यह विचार संदीप काबरा ने शनिवार को अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम बार बूंदी आगमन पर कोटा रोड़ स्थित ग्रीन वैली में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज अपने कार्य कौशल, उद्यमशीलता, समर्पणता, परोपकारिता के आधार पर देश ही नहीं वरन विदेशो में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखता हैं। उन्होंने स्थानीय व जिला इकाइयों को भी मजबूत करने की सलाह देते हुए महासभा से आर्थिक और सामाजिक सहयोग सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

कार्यकर्ता स्थायी होता है, दायित्व नही – संदीप काबरा Worker is permanent, not liability – Sandeep Kabra

इस अवसर पर माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य घनश्याम लाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु लाठी एवं धन्यवाद माहेश्वरी पंचायत संस्थान के सचिव सुनील जैथलिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन महासभा के पूर्व कार्यकारी मण्डल सदस्य संजय लाठी ने किया। इस दौरान जिला सचिव गोविंद नारायण मोदी, महिला संगठन जिलाध्यक्ष संगीता मूंदड़ा, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष नितेश नुवाल मंचासीन रहें। कार्यक्रम में जगदीश जैथलिया, रेवती रमण बिरला, घनश्याम नकलक, विजेन्द्र माहेश्वरी, महावीर तोतला, राधेश्याम फलोड़, सुरेश लाठी, नारायण मंडोवरा, सत्यप्रकाश नुवाल, शारदा लाठी, नवीन बागला सहित कई समाज बंधु शामिल रहे।