ताजातरीनराजस्थान

महिला उद्यमी को किया सम्मानित, आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- एक निजी रिसॉर्ट मे आयोजित कार्यक्रम मे द इनोवेटिव क्लब बूंदी की ओर से एकसंगोष्ठी का आयोजन किया गया।”ग्रो योर बिसनेस”विषय पर आधारित कार्यक्रम मे महिलाओ को घर से व्यवसाय करने मे क्या चुनौतियां आती हैं तथा अपने व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर अंजली खरेड़ियां थी। क्लब की उपाध्यक्ष उमे हबीबा द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष नीलम माथुर ने अपने उद्बोधन मे बताया वूमेन का अर्थ डब्ल्यू अर्थात विल पावर(दृढ़ इच्छाशक्ति) ओ का अर्थ ऑर्गेनाइज(हमेशा व्यवस्थित) एम का अर्थ मास्टर अर्थात हर क्षेत्र में इस पारंगत, ई का अर्थ एंटरप्रेन्यूर (अपने बलबूते उद्यम स्थापित करने) और एन का अर्थ नोबल अर्थात ईमानदार और ममतायी होने से है। महिला उद्यमियों की बेहतर अनुकूलन क्षमता और लचीलेपन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर क्लब की सदस्य एवम उद्यमी सरोज गुर्जर को भी सम्मानित किया गया। क्लब की महिलाओ ने सोशल मीडिया पर उनके बिजनेस का प्रचार करके उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। डॉक्टर अंजली द्वारा अपने उद्बोधन मे महिलाओ के आत्मनिर्भर बनने तथा अपने आप पर विश्वास रखने को कहा। इस अवसर पर क्लब की सचिव सरोज खरेड़िया, कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, गायत्री नागरानी, कामना माथुर, सुनीता नोगिया आदि मौजूद रही।