त्रिलोक चन्द मीणा ने संभाला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कार्यभार
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- त्रिलोक चन्द मीणा ने सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उनका कार्मिकों एवं जिले में कार्यरत मदरसा शिक्षा सहयागियों द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने राज्य सरकार की योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए कार्मिकों की बैठक ली तथा मदरसों के संबंध में भी शिक्षा सहयोगियों को सफल संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभागीय योजनाएं एवं ऋण वितरण लक्ष्य , मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही।
—-