राजस्थान

महाविद्यालय में वीक्षकों का आमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय महाविद्यालय, बूंदी में मंगलवार कोटा विश्वविद्यालय परीक्षा-2023 हेतु वीक्षको का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. एन.के. जेतवाल ने विश्वविद्यालय परीक्षा में कार्य करने वाले 178 बाह्य वीक्षकों को परीक्षा संचालन के नियम की हेतु निर्देश प्रदान किए, साथ ही परीक्षा प्रभारी डॉ. ओ .पी .शर्मा ने  वीक्षकों को सतर्कता के साथ अपने दायित्व को पूरा करने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय परीक्षा समिति के सदस्य डॉ. जुबेर खान ने वीक्षकों को परीक्षा नियमों का विस्तार से उल्लेख किया, साथ ही महाविद्यालय परीक्षा में आने वाली सामान्य समस्याओं से अवगत करवाया। विदित है कि महाविद्यालय बूंदी संभाग के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र के रूप में नामित है, जहां लगभग 15,000 से अधिक सभी प्रभागो के परीक्षार्थी शामिल होते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने हेतु बाह्य वीक्षकों की आवश्यकता होती है, जिसमें उच्च शिक्षित योग्य व्यक्तियों का चयन कर प्रशिक्षित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष श्रृंगी ने किया, साथ में परीक्षा समिति के सदस्य डॉ राजेश कुमार चौहान एवं दिनेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।