मध्य प्रदेश

शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि : महात्मा गांधी के प्रेरक विचारों का स्मरण Tribute on Martyrdom Day: Remembering the inspiring thoughts of Mahatma Gandhi

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक लज्जा शंकर हरदेनिया के संयोजन में पुराने विधान सभा भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्री लज्जा शंकर हरदेनिया ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ” महात्मा गांधी का व्यक्तित्व और विचार श्रेष्ठतम मानवीय मूल्यों के प्रतीक हैं।भारत की आजादी के आंदोलन और कमजोर तबकों के हक में गांधी जी का अवदान अविस्मरणीय है।महात्मा गांधी को याद करके हम मानवीय मूल्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करते हैं।” श्री  हरदेनिया ने महात्मा गांधी के जीवट और अपूर्व आत्मबल का उल्लेख करते हुए गांधी जी के जीवन से जुड़े कुछ प्रसंग भी सुनाए।

शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि : महात्मा गांधी के प्रेरक विचारों का स्मरण Tribute on Martyrdom Day: Remembering the inspiring thoughts of Mahatma Gandhi

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर कहा कि ” महात्मा गांधी को याद करना फासीवादी , प्रतिगामी, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारे प्रतिरोध की अभिव्यक्ति है।फासीवाद के गहराते शिंकजे से भारत के संवैधानिक मूल्यों,लोकतंत्र , सामाजिक न्याय,धर्म निरपेक्षता को बचाने के लिए महात्मा गांधी के विचार और चिंतन हमारे प्रेरक और मार्ग दर्शक हैं ।”
वरिष्ठ समाजसेवी और संस्कृति कर्मी  राजेन्द्र कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि ” महात्मा गांधी को इस समय सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम सांप्रदायिक ताकतों का कड़ा विरोध करें और भोपाल की संसद प्रज्ञा ठाकुर के सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले हिंसक बयानों के खिलाफ आवाज उठाएं ।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  कैलाश मिश्रा, आनन्द तरण , रविकांत सक्सेना ,शविस्ता जकी तथा  वसीम खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।