मध्य प्रदेश

हॉकर्स जोन को लेकर स्थानीय लोगों एवं प्रशासन में जमकर हुआ विवाद

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले के लहार कस्बे में हॉकर्स जोन बनाए जाने को लेकर एक बार फिर से स्थानीय लोग व प्रशासनिक अफसर आमने सामने हो गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। स्थानीय लोग, हॉकर्स जोन के काम को लेकर विरोध करते रहे। प्रशासनिक अफसरों ने एक न सुनी और पुलिस बल की मौजूदगी में काम शुरू कराया। लोगों के विरोध पर अफसरों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कुछ भी कर लो, काम तो पूरा होगा। यह मांजरा लहार कस्बे के पचपेड़ा तिराह का है। यहां नगर पंचायत की ओर से नगर सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट तहत हॉकर्स जोन बनाया जा रहा है। यह हॉकर्स जोन को लेकर पहले नगर पंचायत की ओर से 35 फीट चौड़े नाले को संकरा करके 4 फीट में तब्दील कर दिया है। इसके बाद नाले की जगह पर हाथ ठेला व्यापारी और ऑटो स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू कर दिया है। मुख्य सड़क पर रहने वाले लोगों के घरों के आगे दीवार खड़ी होने जा रही है। इस बात का विरोध लंबे समय से स्थानीय नागरिक करते आ रहे है। इस बात की शिकायत भी स्थानीय लोग एसडीएम से लेकर कलेक्टर से भी कर चुके है। इस मामले की जांच को लेकर भिंड से प्रशासनिक अफसरों का एक दल भी निरीक्षण बुधवार को कर चुका है। यह निरीक्षण दल के सदस्य, विरोध कर्ताओं के मत से सहमत नजर आए।

 

चार घंटे चला विवाद फिर जेसीबी से खुदाई हुई शुरू

गुरुवार की सुबह आठ बजे स्थानीय अधिकारियों ने लहार समेत आस पास के थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया। नगर पंचायत के अधिकारी अपने साथ निर्माण एजेंसी के कर्मचारी व दो जेसीबी को लेकर आए। जब खुदाई शुरू हुई तो लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देखकर एक बार फिर से स्थानीय प्रशासनिक अफसरों बीच बैठक हुई। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। प्रशासनिक अफसरों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि घरों की दहलीज से बीस फीट की सड़क छोड़कर निर्माण कराया जाएगा। यहां हॉकर्स जोन बनेगा। काम रोका नहीं जा सकता है। इसके बाद नगर पंचायत सीएमओ ने जेसीबी से खुदाई शुरू करा दी।