खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

दतिया जिले में 77.48% पुरूष मतदाताओं ने, 72.85% महिला और 30% ट्रांजेण्डर मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

दतिया जिले में शांति पूर्ण हुआ मतदान
कुल 75.30 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु प्रातः 7 बजे से ही जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों सेंवढ़ा, भाण्डेर व दतिया में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। जिले में मतदान शुरू होने के पूर्व मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल भी हुआ।
दतिया जिले में हुआ 75.30℅मतदान
दतिया में 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 77.48% पुरूष मतदाताओं ने, 72.85% महिला और 30% ट्रांजेण्डर मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग।
जिला निर्वाचन कार्यालय दतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 77.48 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने, 72.85 प्रतिशत महिला और 30 प्रतिशत थर्ड जेण्ड़र मतदाताओं ने 707 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सेंवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र-20 में कुल 72.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सेवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 में कुल 72.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 74.91 प्रतिशत पुरूष, 73.73 प्रतिशत महिला और 50 प्रतिशत थर्ड जेण्ड़र मतदाता शामिल है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र- 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) में 73.07℅ मतदान हुआ
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) में कुल 73.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 76.12 प्रतिशत पुरूष, 69.64 प्रतिशत महिला और 40 प्रतिशत थर्ड जेण्ड़र मतदाता शामिल है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र-22 दतिया में हुआ 79.26 प्रतिशत
जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया में 79.26 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 80.93 प्रतिशत पुरूष, 77.41 प्रतिशत महिला और 30 प्रतिशत थर्ड जेण्ड़र मतदाता शामिल है। जिले में किसी भी स्थान से अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा तथा निर्वाचन हेतु प्रेक्षकगणों द्वारा मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण कर निगरानी रखी। मतदान उपरांत मतदान दल के सदस्यों द्वारा आज शाम से ही मतगणना स्थल शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्याल में ईव्हीएम एवं मतदान सामग्री जमा करना शुरू कर दिया है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आम मतदाताओं के समान लाईन में लगकर किया मतदान
कलेकटर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी संदीप माकिन और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने आम मतदाताओं के समान लाईन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। कलेक्टर संदीप माकिन ने अपने परिवार के साथ दतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 90 डाईट पर मतदान किया।