मध्य प्रदेश

श्योपुर में कोरोना मामलो का आंकड़ा हुआ 120 के करीब , आज फिर मिले 3 नए पॉजिटिव ,

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> श्योपुर में अब कोरोना हर एक क्षेत्र वे हर एक कसबे तक पहुँच गया है,
कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो आज सुबह जिला अस्पताल में हुए 10 सैंपल में मिले 3 नए पॉजिटिव मरीज जो कि कल आये व्यापारी के ही पत्नी, पुत्री ओर पुत्र है जो कि IDBI बैंक के पीछे के निवासी है। बात दे की कल भी कुल 8 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी ,जिनमे 4 जिला अस्पताल , 2 DRDO , एवं 2 मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट है, इन 8 मरीजों में एक ग्रामीण यांत्रिकी के इंजीनियर , 2 बाबू, ओर वार्ड 8 के निवासी 1 युवक ओर 20 ओर 23 वर्षीय युवक हैं, परसो दिनांक 12 को भी 5 पॉजिटिव मरीजी पाए गए थे।
अगर पूरे सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो, आज दिनांक 14 जुलाई तक कुल मरीज़ो की संख्या 117 , जिनमे 36 एक्टिव केसेस एवं 2 मृत्यू के साथ 79 सुवस्थ मरीजो की संख्या शामिल है ।
अब तक जिला श्योपुर में 50 containment जोन बनाये जा चुकेहै जिसमे केवल 15 ही एक्टिव जोन है।
देश और प्रदेश जे हालातो पर नज़र डाले तो, कुल मरीज का आंकड़ा 9,08,203 तक जा पहुँचा है जिनमें 3,11,803 एक्टिव केस एवं 5,72,280 रिकवरी केसेस है। अब तक देश भर में मरने वालों की संख्या 23,776 हो गई है , एवं मध्य प्रदेश में 18,207 कुल मरीज और 4,336 एक्टिव संक्रिमित कोरोना के मामले है।
दुनियां भर की बात की जाए तो अब तो 1,32,42,608 covid19 कोरोना से संक्रिमित होचुकें है , एवं
5,75,658 लोग अपनी जान गांव चुकें है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com