राजस्थान

तन मन धन से सेवा भक्ति करेन वाला ही वास्तविक धनवान व्यक्ति – पं. भूपेन्द्र शास्त्री The real rich person is the one who does service with body, mind and wealth – Pt. Bhupendra Shastri

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत कथावाचक पं. भूपेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुन्दर वर्णन करते हुए माखन चोरी, श्री गोवर्धन लीला, 56 भोग की कथाओं की व्याख्या कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। श्रीमद्भागवत कथा में भक्तगणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आनंद उठाया। पं.भूपेंद्र शास्त्री ने कहा कि धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन मन धन से सेवा भक्ति करें। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। संयोजक मिथिलेश दाधीच एवं प्रेमलता दाधीच द्वारा भक्तजनों को संबोधित कर श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कवि देशबंधु दाधीच एवं दाधीच समाज के अध्यक्ष अशोक दाधीच द्वारा भक्त गणों को संबोधित किया गया। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को रुक्मणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र पर कथा वाचन किया जावेगा।

तन मन धन से सेवा भक्ति करेन वाला ही वास्तविक धनवान व्यक्ति – पं. भूपेन्द्र शास्त्री The real rich person is the one who does service with body, mind and wealth – Pt. Bhupendra Shastri