क्राइमताजातरीनराजस्थान

अवैध बजरी से भरे 10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार नहीं था किसी के पास वैध रवनना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला पुलिस और खनिज विभाग ने मंगलवार देर रात चितौड़ रोड झोपड़ियां के निकट खिण्या में अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्यवाही के दौरान 10 डम्पर जप्त कर एमडब्ल्यूबी तालेड़ा में खडा करवाया गया है। पुलिस ने खनिज विभाग की रिपोर्ट पर 10 डम्पर चालको को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान थाना सदर, बसोली, हिंडोली व पुलिस लाईन का अतिरिक्त जाप्ता और खनिज विभाग प्रथम द्वितीय के फोरमैन सुधांशु उपाध्याय, दिनेश अहीर भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, बसोली थाना पुलिस ने गत रात्रि को सूचना दी की अवैध बजरी से भरे एक दर्जन वाहन गुढा झोपड़ियां के रास्ते से निकलने वाले हैं, जिसकी सूचना पर सदर थाना और बसोली, हिंडोली थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे, साथ ही बूंदी पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा गया।
पुलिस और खनिज विभाग को देखते ही अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपर चालको ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। पुलिस में मौके से 10 डंपर अवैध बजरी से भरे पकड़कर उनके चालको को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए सभी 10 डंपर चालकों के पास किसी तरह का वैध रवनना नहीं होने पर उन्हें खनिज विभाग की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस और खनिज विभाग को देखते ही 5 डम्पर चालक बजरी को सड़क पर खाली करते हए मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पकड़े गए डंपर चालको से पुछताछ करने में जुटी है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने बजरी परिवहन पर कारवाई करते हुए अब्दुल पुत्र सत्तार, अजहरुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन, नजमुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन, सिकंदर पुत्र बशीर अहमद, असगर पुत्र अशरफ निवासी तालाब गांव, हिंडोली जिला बूंदी, भगवान पुत्र देवा गुर्जर निवासी डाटूंदा थाना बसौली जिला बूंदी, किशन लाल पुत्र भीमराज नायक बाहरली बूंदी, इकबाल पुत्र इमामुद्दीन निवासी महावीर कॉलोनी बूंदी, मनीष पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी विनायक थाना केशोराय पाटन जिला बूंदी, पप्पू पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी ढाकनी हिंडोली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है।