क्राइमताजातरीनराजस्थान

72 तोला सोना चोरी की बारामगी को लेकर कंजर महापंचायत ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-72 तोला सोना चोरी की बरामदगी को लेकर कंजर समाज महापंचायत ने जिला कलेक्टर बूंदी एवं पुलिस अधीक्षक बूंदी को ज्ञापन दिया।पीड़ित पक्ष ने 21 अप्रैल को थाना दबलाना में बस में से चोरी हुए 72 तोला सोना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोम धनावत ने बताया कि हम ग्वालियर से जब चलें थे तब ट्रेवल के दौरान बैग हमारी निगरानी में सुरक्षित था। उसमें रखा सोना भी सुरक्षित था। बैंग से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई थी। बून्दी जिले में हम सुरक्षित उतरें। हमें शंकर पुरा, दबलाना में शादी में शामिल होना था।बस स्टैंड से उतर कर हम शंकर पुरा दबलाना के लिए मीरा बस स्टैंड गये। वहां हमने प्राइवेट बस पकड़ी। बैंग को अंदर रखने लगे तो कंडक्टर ने बस में बैग रखने के लिए मना किया। पीछे डिग्गी में भी जगह होते हुए नहीं रखने दिया और गोल मोल कर ऊपर रखवा दिया।उस समय बस पर रवाना होने में आधा घंटा शेष था ।हम लोग बहार बैठ गये। लेकिन ड्राइवर कंडक्टर ने सोची समझी रणनीति से हमें अंदर बिठा दिया।हम लोग बैंग ऊपर रखा होने की वजह से बैठना नहीं चाहते थे क्योंकि अभी बस रवाना होने में टाइम शेष था।बस में बैठकर हम दबलाना आ गये।घर जाकर देखा तो बैंग में से सोना गायब था। बैग का लाक तोड़कर उसे फैमकयूप,टेप से चिपका दिया था।इस प्रकार यह चोरी बस ड्राइवर व कंडक्टर की सोची समझी रणनीति से होना बताया।इस मामले को लेकर कंजर समाज महापंचायत के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर बूंदी एवं पुलिस अधीक्षक बूंदी को ज्ञापन दिया और जल्द जल्द चोरी बरामदगी का निवेदन किया। पीड़ित पक्ष वर्तमान जांच अधिकारी से संतुष्ट नहीं हैं इसके लिए भी पुलिस अधीक्षक महोदय से जांच उच्च अधिकारी से करवाने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ग्यारसीलाल गोगावत, महासचिव रामहेत केसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकमल झांझावत,सवाईमाधोपुर जिला अध्यक्ष हेमराज तिलोर, टोंक जिला अध्यक्ष जीतु भाई, बून्दी जिला अध्यक्ष शिवराज, कोटा संभाग अध्यक्ष बालकदास, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष भागचंद झंझावात,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत कर्मावत, पार्षद प्रतिनिधि बबलू गोगावत, समाज सेवी सोपाल गोगावत, शैतान सिंह, पीड़ित पक्ष में सोम धनावत, कविता आदि उपस्थित थे।कंजर समाज महापंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि चोरी की इस वारदात से सम्पूर्ण समाज में रोष व्याप्त है।अगर मामले का जल्द खुलासा नहीं किया गया था तो पूरे राजस्थान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन के दौरान लगभग एक सौ लोग उपस्थित थे।