आखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन का नव सत्र प्रारम्भ कार्यक्रम एवं प्रथम कार्यकारिणी बैठक हुई आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन बूंदी शाखा का नव सत्र प्रारम्भ कार्यक्रम एवं प्रथम कार्यकारिणी बैठक हरियाली रिसोर्ट बूंदी में बड़ी धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी रही एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अंचल प्रमुख बीना खेरवाल , प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापडिया, प्रदेश सचिव संगीता काबरा, कोटा सुगंधा शाखा अध्यक्ष रेखा शारदा, नाथद्वारा शाखा अध्यक्ष रश्मि काबरा रहें।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अराधना से की गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत बूंदी शाखा अध्यक्ष निधि तोतला, सचिव ममता बाहेती, कोषाध्यक्ष कविता मूंदडा, उपाध्यक्ष अरुणा चतुर्वेदी ने अपर्णा धारण करवा कर मुंह मीठा करवाया ।शाखा सदस्यों द्वारा बहुत ही मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुतेि दी गई।संस्था के स्थापना दिवस के सुअवसर पर अरुणा चतुर्वेदी के सहयोग से छत्रपुरा संस्कृत विद्यालय की छात्राओं की बोर्ड फीस की राशि जमा कराई गई एवं पाँच जरुरतमंद कामकाजी महिलाओं को साडी देकर सम्मान किया गया।शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने शाखा के कार्यों की रिपोर्ट देखकर अग्रिम निर्देश प्रजन किए एवम शाखा के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी रजनी तोतला द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मनोरंजक खेल भी रखे गये, जिनका सभी ने आनंद लिया। संस्था में जुड़े नवीन सदस्यों का भी स्वागत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।