खेलताजातरीनराजस्थान

महावीर जयंती महोत्सव की श्रृंखला में रक्तदान के साथ हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-महावीर जयंती महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम के विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रविवर को भारतीय जैन संघटना की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों के तहत रेडक्रॉस सभाभवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमे संघटना की ओर से युवा रक्तदाताओं ने 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा व जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ा कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर का शुभारंभ संघटना के अध्यक्ष महेश पटौदी,महिला मंत्री सुमन बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष महेश जैन व खुशबू कोठारी ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप हरसोरा, तरुण जैन, रॉबिन कासलीवाल, पदम बरमुंडा, नमन जैन, आयुष जैन आदि ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
इन्होंने किया रक्तदान
शिविर में संघटना के प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी, अरुण जैन, अनिता सबदरा, मधु ठग, अशोक जैन, कविता जैन, अनीशा जैन, दीपिका, राजेंद्र, हिमांशु, कोटिया, ंजय, सिद्धार्थ, हरीश, विनोद कोटिया, दिनेश शर्मा, प्रदीप , अनिता , दीपसी हरसोरा, जंबु कुमार, अभिषेक जैन, हेमलता, प्रियांशु कोटिया, पराग, नमन, चंद्रप्रभा हरसोरा आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान संघटना की ओर से रेडक्रॉस सोसायटी के त्रिलोक जैन,पुरषोत्तम पारीक, ओम प्रकाश बड़जात्या आदि का शिविर संबंधी व्यवस्थाओं में सहयोग करने पर प्रकाश महत्मा,पारस छाबड़ा ने स्वागत किया। संचालन ओम प्रकाश ठग व महिला अध्यक्ष अनीता हरसौरा ने किया। जिला महामंत्री नरोत्तम जैन ने आभार जताया। इस दौरान , सुरेश जैन,संजय जैन, निखिल कोठारी , अरुण जैन, प्रमोद जैन , प्रद्युम्न जैन ,विमल कटारिया, मधुबाला महात्मा ,सरला पाटोदी,सीमा ठग,पिंकी और नीलिमा जैन,कमलेश जैन,तनुजा जैन, माया टोंगिया, दीक्षिता जैन अर्चना कोटिया आदि लोग मौजूद रहे।
विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
महावीर जयंती महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के प्रभारी लोकेश जैन गोधा ने बताया कि प्रतियोगिता में समाज के बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ ़कर भाग लिया।इस दौरान 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रिद्धिमा लुहाड़िया ओर श्रेष्ठी जैन प्रथम, तन्शी जैन द्वितीय, प्रेक्षा जैन तृतीय स्थान में रही। बालक वर्ग में अनमोल जैन प्रथम, अविक जैन द्वितीय, भावित जैन तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में आरुषि जैन प्रथम,अंजली जैन द्वितीय, दृष्टि जैन तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग में आरव जैन प्रथम,ध्रुव जैन द्वितीय, मीत जैन तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में इशिका जैन प्रथम, अर्पिता जैन द्वितीय, जीविका जैन तृतीय तथा पुरुष वर्ग में आरव जैन प्रथम, वंश जैन द्वितीय, गर्वित जैन तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में अक्षिता जैन प्रथम,सीमा सोगानी द्वितीय, सुनयना पाटोदी तृतीय रही पुरुष वर्ग में आयुष जैन प्रथम, समर्थ जैन द्वितीय, यश टोंग्या तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर पैदल चाल में महिला वर्ग में अनुराधा जैन प्रथम, सरिता चन्देरिया द्वितीय, राजेश टोंग्या व शिल्पा जैन तृतीय रही वही पुरुष वर्ग में रमेश प्रथम, प्रमोद कासलीवाल द्वितीय, रोबिन जैन तृतीय स्थान पर रहे। चम्मच दौड़ में 5 से 10 आयु वर्ग में दृष्टि जैन प्रथम, रिद्धिमा जैन द्वितीय,प्रियल जैन व हार्दिक जैन तृतीय स्थान पर रहे। 11 से 18 आयु वर्ग में मानस जैन प्रथम,मीत जैन द्वितीय,आराध्य जैन तृतीय स्थान 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीप्ति जैन प्रथम, शिब्बू जैन द्वितीय, शकुंतला बडजात्या तृतीय स्थान पर थी।
इसी प्रकार से रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में वीर 11 प्रथम तथा सन्मति 11 टीम द्वितीय स्थान पर रही महिला वर्ग में कुंडलपुर 11 प्रथम तथा मरुदेवी 11 द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान समाज के मंत्री संतोष पाटनी, महावीर जयंती महोत्सव संयोजक गुंजन जैन, सह संयोजक मनीष बड़जात्या, रोबिन जैन प्रमोद गंगवाल, दिलीप बाकलीवाल, सुरेंद्र छाबड़ा, कपिल पाटनी, सुनील बाकलीवाल, पारस पाटनी, सुमन बाकलीवाल, ऋषभ सोगानी आदि मौजूद रहे।