राजस्थान

प्राण प्रतिष्ठित हुई दानवीर महर्षि दधीचि की प्रतिमा Statue of Danveer Maharishi Dadhichi consecrated

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पूर्वी राजस्थान के पहले दानवीर महर्षि दधीचि की प्राण प्रतिष्ठा का 4 दिवसीय महोत्सव हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के बड़ी संख्या में हाड़ोती भर के लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। श्री दाधीच पंचायत द्वारा जयपुर रोड़ पर दधीमती मता मंदिर के समीप नवनिर्मित महर्षि दधीची मंदिर में महर्षि दधीचि के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा पंचकुण्ड़ीय महायज्ञ की पूर्णहुति के साथ हुई। इस अवसर पर विश्वकल्याणार्थ चल रहे पंच कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आचार्य प्रमोद शास्त्री शन में विधिविधान से करवाई गई।

महर्षि दधीचि के जीवन से प्रेरणा लेकर बढ़े आगे

इस मौके पर महर्षि दधीचि की प्राण प्रतिष्ठा व पंचकुण्ड़ीस यज्ञ के समापन पर आयेजित कार्यक्रम में सहष्योगियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, नगर परिषद की सभापति मधु नुवा अरबन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा, युवा नेता रूपेश शर्मा ने महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। इस दौरान समाज के वयोवृद्ध रमेश चंद बना, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार दाधीच लक्ष्मीपुरा व पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश दाधीच मंचासीन रहे। अतिथियों ने महर्षि दधीचि का वृतांत बताते समाज को उनकी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कोटा के धन्ना लाल दाधीच ने दोहों के माध्यम से महर्षि दधीचि के त्याग का और घनश्याम शास्त्री ने महर्षि  दधीचि  के जीवन पर वैदिक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन राज कुमार दाधीच और ऋतुराज  द्वारा किया गया।

प्राण प्रतिष्ठित हुई दानवीर महर्षि दधीचि की प्रतिमा Statue of Danveer Maharishi Dadhichi consecrated

सहयोगियों का किया सम्मान

मीडिया प्रभारी राजकुमार दाधीच अनंत दाधीच क्षार बाग वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य जजमान रोहित दाधीच क्षार बाग, अक्षय दोराश्री, नंद किशोर जजावर, शुभांग दौराश्री, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले आलोक दाधीच, जितेंद्र दाधीच, पार्षद मनिता दाधीच, दिनेश दाधीच तिलस्वा, दीपक दाधीच, राजेंद्र दाधीच, रामचरण दाधीच, डॉ. किरण दाधीच, डॉ. सुलोचना शर्मा, राजेंद्र दाधीच, कन्हैया दाधीच को सममानित किया गया। इस अवसर पर दाधीच समाज के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार दाधीच लक्ष्मीपुरा, सचिव राजेश दाधीच, कोषाध्यक्ष शिव चंद दाधीच, घनश्याम दाधीच, सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, उपाध्यक्ष दिनेश दाधीच, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश दाधीच, चंद्र प्रकाश दाधीच, गोपाल दाधीच ऑल इंडिया, सावन दाधीच, रोहित दाधीच क्षार बाग, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण दाधीच, सुलोचना दाधीच सहित हाउौती सहित राज्य के विभिन्न जिलों के समाजबंधु मौजूद रहे।