राजस्थान

जन्म दिवस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का नेत्रदान संकल्प

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अपने जन्मदिन पर लोगों को प्रेरित करने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने नेत्रदान संकल्प लिया। सीडीईओ तेज कँवर ने अपने परिजनों की सहमति से अपने 58 वें जन्मदिवस पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा को अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर सौंपा। नेत्रदान अंगदान के कार्य से प्रभावित तेज कंवर ने कहा कि बून्दी जिले में जागरूकता के अभाव के कारण शहर में लोगों के नेत्रदान के प्रति उदासीनता देखने को मिलती है। इसलिए स्वयं आगे होकर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपनी सेवानिवृत्ति से पहले जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में नेत्रदान की कार्यशाला का आयोजन कर सकूं। इस मौके पर ज्योति मित्र इदरिश बोहरा ने कहा कि हमारे प्रयासों के माध्यम से यदि नैत्रदान के कार्य को गति मिलने के साथ यदि गाँव या शहर से किसी कॉर्निया के अंधता से पीड़ित व्यक्ति की आंखों में रौशनी आती है, तो इससे ज्यादा पुनीत कार्य अन्य कोई नहीं है। इस पुनित कार्य को लेकर तेजकंवर के पति पति संजय कुमार, बेटे मोहित,अंकित और बेटी डॉ रेखा ने हर्श जताया।