मध्य प्रदेशश्योपुर

जान से मारने के आरोप सच अथवा झूठ ? बेहद गंभीर, तुरंत निष्पक्ष जांच एवं कानूनी कार्रवाई अपेक्षित ।Are the allegations of murder true or false? Very serious, immediate fair investigation and legal action required

श्योपुर.RamPrasadPareta/ @www.rubarunews.com- श्योपुर विधानसभा निर्वाचन में अधिक मत प्राप्त करने एवं जीत का अंतर अधिक मतों का रखने में इतिहास रचने वाले निर्वाचित कांग्रेस विधायक जो अपनी जान को जोखिम में डालकर बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं जिनके पास पुलिस गार्ड लगे हुए हैं , जिनके परिवार जन असामाजिक तत्वों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है यह है जन चर्चा का सर्वविदित सत्य है।

जान से मारने के आरोप सच अथवा झूठ ? बेहद गंभीर, तुरंत निष्पक्ष जांच एवं कानूनी कार्रवाई अपेक्षित ।Are the allegations of murder true or false? Very serious, immediate fair investigation and legal action required

इस स्थिति के आलोक में वर्तमान विधायक द्वारा लगाए गएजान से मारने के अत्यधिक गंभीर आरोप झूठे हो अथवा सत्य लेकिन बेहद गंभीर और इस जिले की राजनीतिक परंपरा के उलट होने से लगता है इसके पीछे गहरी सुनियोजित साजिश ही एकमात्र वजह है वह साजिश खुद की है. अथवा विधायक के किसी एक अथवा अनेक विरोधी जन की यह जांच का विषय है मुद्दे क्या हो सकते हैं आमजन के चर्चा का विषय है साथ ही यह आरोप समय रहते जिला पुलिस प्रशासन एवं कलेक्टर  द्वारा जांच का विषय बना कर संज्ञान में लिया जानाऔर आमजन को प्राप्त परिणाम अवगत कराया जाना पूरी तरह विधि सम्मत होने से अपेक्षित है अन्यथा की स्थिति में दुष्परिणाम/कलंक………के लिए जिला प्रशासन और अनहोनी होने के उपरांत उसकी काली छाया का दुष्प्रभाव निर्दोष क्षेत्र के नेता एवं वे मतदाता जिन्होंने विधायक के निर्वाचन में अहम भूमिका निभाई थी।

महा उपभोक्ता अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को -जस्टिस श्री केमकर। General Consumer Adalat to be organized on 12th November – Justice Shri Kemkar

इन सभी पर प्रश्नचिन्ह बनकर आ सकता है इसलिए निर्दोष किसी तरह पीड़ित और दंडित ना हो उसके लिए समय रहते आरोप लगाने की मनसा को और आरोप की प्रकृति को महत्व देते हुए गंभीर पड़ताल करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाना अपेक्षित है इसी अपेक्षा में पूर्व विधायक एवं मीणा समाज के बुद्धिमान लोगों द्वारा अपने बयान भी लगातार दिए जा रहे हैं और हर आम एवं खास में जन चर्चा का विषय भी बना हुआ है जो अपने आप में बहुत महत्व रखता हैं बारी अब जिला प्रशासन की है कि वह जल्द ही सच को सामने लाकर और सत्य के आधार पर विधि अनुसार प्रकरण कायम करते हुए एक मिसाल कायम करने के साथ-साथ अपनी और अपने जिले के निर्दोषप्रजाजनों का मान सम्मान एवं जिले की स्वस्थ परंपरा को बचाने में कितने कामयाब होते हैं