ताजातरीन

विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी, बताया उपभोक्ताओं का सशक्तिकरण का महत्व Seminar organized on World Consumer Day, told importance of empowerment of consumers

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कलक्ट्रेट सभागार बून्दी में स्वच्छ उर्जा संक्रमण के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की थीम पर जिला उपभोक्ता मंच बूंदी के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार माहेश्वरी की अध्यक्षता में संगोश्इी आयोजित की गई। रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने कार्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण, स्वच्छ उर्जा का उपयोग एवं उपभोक्ताओं के अधिकार, उपभोक्ताओं को सशक्त बनाये जाने हेतु जागरूकता एवं सौर उर्जा प्रोत्साहन पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य विजेन्द्र सिंह ने उर्जा संक्रमण के माध्यम से उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण, पर्यावरण शुद्धिकरण, कार्बन उत्सर्जन को कम करने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने एवं उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के विषय में जानकारी दी।

विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी, बताया उपभोक्ताओं का सशक्तिकरण का महत्व Seminar organized on World Consumer Day, told importance of empowerment of consumers

संतोष भाकल सदस्य उपभोक्ता मंच बून्दी ने पोलीथीन का उपयोग नहीं करने, ग्रीन बून्दी-क्लीन बून्दी बनाने, उपभोक्ताओं को साइबर अपराधों के बारे में बताया। मुकेश दाधीच, राजकुमार दाधीच, इनरव्हील की  डॉ. सुलोचना, व्यापार संघ के अध्यक्ष निरंजन जिन्दल, डॉं सीमा चौधरी, राशन डीलर्स संघ के अध्यक्ष बी.एल. मीणा, पेट्रोल पम्प संघ जिला अध्यक्ष अशोक जैन, एलपीजी संघ अध्यक्ष वर्धन विजय, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम बूंदी बुद्विप्रकाश सोमानी, महेन्द्र महावर ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए। संगोष्ठी का संचालन जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट ने और महकरण सिंह प्रवर्तन निरीक्षक बूंदी ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य, विभिन्न उपभोक्ता सेवाओं से जुडे विभागों के प्रतिनिधि, उपभोक्ता हितों के ईच्छुक सामाजिक कार्यकर्त्ता, महिला संगठन, व्यापारिक संगठन, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद्, समाजसेवी, लेखक, बैंक, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि, राशन डीलर्स, जागरूक उपभोक्ता उपस्थित रहें।