ताजातरीनराजस्थान

चार साहिबजादे के शहीदी दिवस पर हुआ शहीदी समागम का आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com/- साहिब ए कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे एवं माता गूजर कौर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा दुख निवारण श्री हेमकुंट वासी दरबार बालचंद पाड़ा में सालाना महान शहीद समागम बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। मंगलवार को 22 दिसंबर से चले आ रहे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति गुरुद्वारा साहिब में की गई। तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा गुरु नानक कॉलोनी द्वारा दीवान की आरंभता की गई, जो गुरुद्वारा ग्रंथी कृपाल सिंह द्वारा की गई अरदास के साथ दीवान की समाप्ति की गई।
शबद गायन से किया शहीदों की शहादत को नमन
तरन तारन वाले रागी जत्था भाई परविंदर सिंह जी ने “दीनदयाल भरोसे तेरे सब परिवार चढ़ाया बेङे“ , “साच कहूं सुन लेह सभे जिन प्रेम कीयो तिन ही प्रभु पायो“ शबद गायन कर संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया। कथावाचक ज्ञानी बहादुर सिंह जी अमृतसर वालों ने कथा के माध्यम से चार साहिबजादे एवं माता गुजर कौर के शहीदी इतिहास का वर्णन किया। रागी जत्था भाई परमजीत सिंह खालसा नैनीताल वालो ने शहीदों द्वारा दी गई शहादत के शब्द गायन कर सारी संगत को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान कविन सिंह मनदीप सिंह प्रदीप सिंह सतविंदर सिंह ने कथा वाचक एवं रागी जत्थो को सिरों पा भेंट कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा संस्थापक राजकुमार बिलोची द्वारा सारी संगत का आभार व्यक्त किया गया। शाम को गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। लंगर की सेवा बलवंत बिलोची सुनील कवलजीत सिंह सतनाम सिंह सुनील बिलोची प्रेम छोङा राजकुमार खतूरिया निर्मल सिंह शमशेर सिंह शेरा वरुण सारांश जतिन द्वारा की गई जोड़ा घर की सेवा अमर एवं भारती बिलोची द्वारा की गई।